India vs England: Michael Vaughan has been on a trolling spree regarding the pitch | वनइंडिया हिंदी

2021-03-03 1


Former England captain Michael Vaughan has been on a trolling spree regarding the pitch in Ahmedabad for the third Test between India and England, which ended inside two days. Following his photo on dug up ground on Tuesday, Vaughan shared a video where he is seen analysing the same piece of land on Wednesday, ahead of the fourth Test which begins a day later.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था। ये मुकाबला दो दिन में खत्म हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने मोटेरा की पिच पर सवाल उठाए थे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर तंज कसा है।वॉन ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक खुदी हुए जमीन पर बल्ला लेकर खड़े हैं।

#IndiavsEngland #MichaelVaughan #Pitch